बंगाल की खाड़ी में मौजूद अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के अनाम 21 द्वीपों का नामाकरण देश के लिए जी-जान न्यौछावर करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं के नाम पर किया गया।

1671 Views

Feb 15 2023

0

बंगाल की खाड़ी में मौजूद अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के अनाम 21 द्वीपों का नामाकरण देश के लिए जी-जान न्यौछावर करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं के नाम पर किया गया।

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सबसे बड़े द्वीप का नामकरण प्रथम परमवीर चक्र विजेता के नाम पर किया गया। आज जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नाम रखा है, उनमें कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धान सिंह थापा, सुबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल सिंह शेखों, मेजर परमेश्वरम, नायब सुबेदार बना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सुबेदार मेजर संजय कुमार, सुबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव के नाम शामिल हैं।

0 Comments

'); }); }); $(document).ready (function (){ $('#downloadPopup .close').click (function (){ $('#downloadPopup, .modal-backdrop').removeClass ('show'); }); });